रतलाम/जावरा

महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंद के सानिध्य में संभागायुक्त संदीप यादव ने किया अन्नपूर्णा पीठ परिसर में वृक्षारोपण

जगदीश राठौर
महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंद के सानिध्य में संभागायुक्त संदीप यादव ने किया अन्नपूर्णा पीठ परिसर में वृक्षारोपण
महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंद के सानिध्य में संभागायुक्त संदीप यादव ने किया अन्नपूर्णा पीठ परिसर में वृक्षारोपण

रतलाम. बुधवार को रतलाम जिले के सेमलिया स्थित श्री अन्नपूर्णा पीठ परिसर में वृक्षारोपण पर्यावरण कुंभ आयोजित हुआ. इस अवसर पर 1008 महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंदजी कामाख्या महाराज के सानिध्य में पिपलोदा विकासखंड के सेमलिया स्थित श्री अन्नपूर्णा पीठ परिसर में संभागायुक्त उज्जैन संदीप यादव, के.के.सिंह कालूखेड़ा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह तथा ग्रामीणजनों ने वृक्षारोपण किया. इस दोरान जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, सीईओ जनपद सुश्री अल्फिया खान, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पण्डया्, डीपीसी श्री सासरी आदि उपस्थित थे. 

●  5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य : इस अवसर पर महामंडलेश्वर मधुसूदनानंदजी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया जा रहा है, वहां 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. एक हजार पौधे अभी तक लगाए जा चुके हैं. यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण तथा संस्कृति बचाओ अभियान का हिस्सा है. यहां विशाल पीठ निर्मित की जाएगी और अस्पताल, वृद्धाश्रम, स्कूल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. संभागायुक्त संदीप यादव ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व सर्वविदित है कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता और ज्यादा प्रतिपादित हुई निश्चित रूप से जहां हरियाली होती है, पेड़ ज्यादा होते हैं वहां ऑक्सीजन का लेवल भी बहुत अच्छा होता है. इसलिए सबको पेड़ लगाना चाहिए. के.के.सिंह कालूखेड़ा ने इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक किसानों की मांग के संबंध में एक मांग पत्र संभागायुक्त को सौंपा.

●  तालीदाना गौशाला का किया निरीक्षण : संभागायुक्त संदीप यादव ने विकासखंड पिपलोदा के ग्राम तालीदाना स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. गौ पूजन किया, गौशाला समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की. संभागायुक्त ने कहा कि गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समिति कार्य करें. गोबर, गोमूत्र उत्पादों से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण मार्केटिंग तथा विक्रय किया जा सकता है, इससे राशि प्राप्त होगी. जिससे गौशाला स्वावलंबी बनेगी. संभागायुक्त ने गौशाला विकास के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को निर्देश दिए कि गौशाला की आत्मनिर्भरता के लिए निर्माण तथा मार्केटिंग प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाएं अन्य सहयोग करें. संभागायुक्त संदीप यादव ने कालूखेड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर गतिविधियों का निरीक्षण किया वैज्ञानिकगणों से जानकारी प्राप्त की.

●  रियावन में हाइड्रोपोनिक खेती देखी : संभागायुक्त संदीप यादव ने विकासखंड पिपलोदा के ग्राम रियावन में धाकड़ हाईटेक कृषि फार्म पहुंचकर हाइड्रोपोनिक खेती देखी. प्रगतिशील कृषक अरविंद धाकड़ द्वारा अपने खेतों में बगैर मिट्टी के हाइड्रोपोनिक खेती की जाकर विभिन्न फल सब्जियां उगाए जा रहे हैं. उनके द्वारा खेती में कई नवाचार किए गए हैं.

महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंद जी के सानिध्य में संभागायुक्त संदीप यादव ने किया अन्नपूर्णा पीठ परिसर में वृक्षारोपण

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News