रतलाम/जावरा
बड़ी दुर्घटना और मौत को आमंत्रित करती फोरलेन की नाली
Jagdish Rathore
रतलाम । रतलाम जिले की सबसे बड़ी जनपद पंचायत जावरा स्थित फोरलेन सड़क मार्ग की सर्विस लेन के प्रवेश द्वार पर कोई बड़ी दुर्घटना या मौत दस्तक देने वाली हैं । जनपद पंचायत जावरा के परिसर में प्रवेश करने के पूर्व नुक्कड़ पर सर्विस लेन की नाली को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया लेकिन फोरलेन कंपनी के जिम्मेदार शायद किसी बड़ी दुर्घटना और किसी निर्दोष व्यक्ति के घायल अथवा मौत होने का इंतजार कर रहे हैं । मोड पर नाली निर्माण कार्य पूरा प्राथमिक उपचार जरूरी है क्योंकि कोई भी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर अथवा फोर व्हीलर वाहन चालक इस क्षतिग्रस्त नाली को नहीं देख पाया तो भयंकर दुर्घटना को कोई भी नहीं रोक सकता । फिर इस दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा ? जिम्मेदारों से अपेक्षा है कि कोई बड़ी दुर्घटना होने के पूर्व इस खतरनाक नाली का निर्माण कर लोगों के जानमाल की सुरक्षा कर दें । आश्चर्य की बात यह है कि जनपद पंचायत जावरा के कार्यालय में अधिकांशत: जनप्रतिनिधि, जिले एवं जावरा तहसील के जिम्मेदार अधिकारी भी आते रहते हैं लेकिन क्यों इस दुर्घटना को आमंत्रित कर रही इस नाली की और ध्यान नहीं है।