रतलाम/जावरा

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात

जगदीश राठौर
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात

रतलाम. मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रदेश ही नहीं बल्कि देश मैं आर्थिक विकास के नए द्वार खोलेगा लेकिन इसके निर्माण से क्षेत्र के किसानों को हो रही परेशानियों का भी निदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है. यह बात कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव निजाम काज़ी, तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने कही. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के खेतों पर जाने के रास्ते, मुआवजे की समस्या तथा खेतों से पानी निकासी नहीं होने आदि समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण कराने पर केंद्रीय मंत्री से तत्काल इन समस्याओं का समाधान की मांग की. केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जिला कलेक्टर को इन बिंदुओं के निराकरण का निर्देश भी दिया. केंद्रीय मंत्री से किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के मिलने की बात को लेकर उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई थीं. पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेताओं से नगर निरीक्षक थाना जावरा वीडी जोशी ने बातचीत की. प्रमुख रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पप्पू चरोड़ीया, जगदीश सोलंकी, वीरेंद्र नायमा, नरेंद्र ऊंटवाल, रफीक शाह, संयम शर्मा, सलमान बुखारी, मनोहर हरा, ओमप्रकाश मालपानी, अलफेज खान प्रमुख रूप शामिल थे. प्रशासन में टकराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने की इजाजत दी. शहर थाना प्रभारी वी डी जोशी स्वयं की गाड़ी में बिठाकर कांग्रेस नेताओं को कार्यक्रम स्थल तक ले गए.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News