रतलाम/जावरा
माफियाओं के विरुद्ध कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम को दिए
Paliwalwaniरतलाम । समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि माफियाओं तथा अवैध कॉलोनाइजरों के विरुद्ध कार्रवाई करें। लोक निर्माण विभाग को शहर की सड़कों की दुरुस्ती का प्लान करने के निर्देश दिए। सड़क विकास निगम के अधिकारी को महू नीमच रोड पर गड्ढों की दुरुस्ती के लिए कहा गया। बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया आदि उपस्थित थे। जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि उनके द्वारा जावरा शहर में तथा आसपास अवैध कॉलोनाइजरों तथा माफियाओं की सूची तैयार कर ली गई है। कलेक्टर द्वारा सभी माफियाओं के विरुद्ध एफआइआर करने के निर्देश दिए गए। सैलाना एसडीएम ने बताया कि रावटी में भी नोटिस जारी किए गए हैं । आलोट एसडीएम को भी एफआइआर करने के निर्देश दिए गए। विगत समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को उन ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिनके द्वारा जल जीवन मिशन की योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है परंतु कलेक्टर द्वारा इस बैठक की समीक्षा में पाया गया कि ठेकेदारों के विरुद्ध लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि इस सप्ताह में यदि गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो उनके विरुद्ध रिपोर्ट भोपाल प्रेषित की जाएगी।
सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए कि सैलाना, बाजना क्षेत्रों में मनरेगा योजना से आदिवासी परिवारों के खेतों में कार्य किए जाएं जिससे परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। आईटीआई प्राचार्य को 10 अक्टूबर के आसपास रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत को स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज में तेजी से कार्य करने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखंड में दो या तीन आदर्श गांव बनाए जाएंगे। महिला बाल विकास विभाग को सैलाना, बाजना क्षेत्रों में कुपोषण के विरुद्ध ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए। बच्चों का डाइट प्लान तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए संभवतः 5 बच्चों की जिम्मेदारी होगी जिनका कुपोषण दूर करना है।