Tuesday, 05 August 2025

रतलाम/जावरा

भागवत कथा : वर्षगांठ महोत्सव के अंतर्गत आज अमावस्या पर होगी श्री सावलिया सेठ की महाआरती

जगदीश राठौर
भागवत कथा : वर्षगांठ महोत्सव के अंतर्गत आज अमावस्या पर होगी श्री सावलिया सेठ की महाआरती
भागवत कथा : वर्षगांठ महोत्सव के अंतर्गत आज अमावस्या पर होगी श्री सावलिया सेठ की महाआरती

जावरा.

जावरा में शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री साँवलिया सेठ मंदिर पर चल रही 20 वीं वर्षगांठ महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री भागवत कथा का तृतीय दिवस हुआ. श्री भागवत कथा के पर हिंदुराष्ट्र परम् धर्म का उद्देश्य देकर हिदुत्व जागरण का संदेश दिया, साथ शिवविवाह कि झांकी प्रस्तुत की गई. कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. 

मुख्य यजमान कैलाश परिहार (एडवोकेट) एवं परिवार ने कथा का लाभ लिया साथ ही उमेश रावल, नंदकिशोर उपाध्याय, राम बिहारी लाल शर्मा, मुकेश तिवारी व नंदलाल जाजू आदि ने पोथी पूजन का लाभ लिया. भागवत कथा के तृतीय दिवस पर आरती में मौजूद रहे. 

श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन प्रखर हिंदूवादी क्रांतिकारी प्रवक्ता पूज्य गुरुदेव परम् पूज्य प. मनोज जी कश्यप, शेरपुर द्वारा कराया जा रहा हैं. आज बुधवार को अमावस्या के शुभ उपलक्ष्य पर रात्रि 8.00 बजे श्री साँवलिया सेठ जी की चमत्कारी महाआरती होगी. दिनांक 29 जून 2025 को श्री साँवलिया सेठ जी का दोपहर एक बजे महाप्रसादी (भंडारा) किया जाएगा. 

श्री शिवशक्ति मारुति एवं श्री साँवलिया सेठ मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी, रामचंद्र पाटीदार, निलेश जोशी ने सभी श्रद्धालुजनो को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया.

  • पालीवाल वाणी न्यूज : रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर मो. 9425490641

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News