रतलाम/जावरा

विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा का आज नगर प्रवेश : निकलेगी वाहन रैली

जगदीश राठौर
विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा का आज नगर प्रवेश : निकलेगी वाहन रैली
विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा का आज नगर प्रवेश : निकलेगी वाहन रैली

रतलाम : (जगदीश राठौर) ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा अरूणांचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फुट प्रतिमा स्थापित की जा रही है. प्रतिमा स्थापना को लेकर जन-जागृति के लिए परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा कांचीपुरम से लेकर अरूणांचल प्रदेश तक निकाली जा रही है. कांची से चल रहे चिरंजीव स्वामी, रामनारायण दास एवं माधव शर्मा रथयात्रा में साथ चल रहे है.

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि रथ यात्रा प्रदेश में झाबुआ से प्रवेश कर 28 नवंबर 2022  सोमवार की शाम 6.30 बजे करमदी रोड़ रविदास चौक से शहर में प्रवेश करेगी.

रथ यात्रा वाहन रैली के रुप में त्रिपोलिया गेट, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, माणकचौक, धानमंडी, नाहरपुरा, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड़ होती हुई कालिका माता मंदिर पहुंचेगी. वहां विश्राम कर अगले दिन 29 नवंबर 2022 की प्रात : कालिका माता से प्रस्थित होकर सैलाना बस स्टेण्ड से सैलाना होते हुए दानपुर राजस्थान की ओर रवाना होगी. रथयात्रा की अगवानी शहर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन करेंगे.

यात्रा शहर संयोजक संजय शर्मा, पार्षद धर्मेन्द्र व्यास, डा. दीप व्यास, राकेश मिश्रा, नवीन व्यास, वैभव व्यास, बसंत पंड्या, डा. राजेन्द्र शर्मा, राकेश व्यास, आशीष व्यास, सोनू यादव, सिद्धार्थ पंड्या आदि ने रथ यात्रा को सफल बनाने की अपील करते हुए नगर की परम्परा के अनुसार स्वागत अभिनंदन करने की अपील नागरिकों से की है. साथ ही वाहन रैली में शामिल होने का आग्रह किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News