रतलाम/जावरा
14 अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का चला बुलडोजर, अभी और भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ होगी कार्यवाही : SDM
Paliwalwaniरतलाम। प्रदेश सरकार के आदेश के परिप्रेक्ष्य में रतलाम जिला प्रशासन की अनुमति से स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के अंतर्गत शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जावरा के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम रोजाना रोड, ग्राम बामनखेड़ी, हुसैन टेकरी टॉप शरीफ रोजा के पीछे, एवं ईदगाह के सामने करीब 14 कालोनियों पर जेसीबी से निर्माण कार्य ध्वस्त किया गया । इस कार्रवाई के दौरान जावरा नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, एसडीओपी रविंद्र बिलवाल के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
अभी और भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
जावरा एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासन हिमांशु प्रजापति ने इस संवाददाता को मोबाइल पर बताया कि प्रशासन की कार्रवाई जिस पर उसे लगातार चलती रहेगी जिसमें किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होगा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र में भी प्रशासन अपनी कार्रवाई को अंजाम देगा। मौके पर उपस्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने बताया कि अवैध कॉलोनी निर्माण को अब प्रभावी रूप से रोका जाएगा और पूर्व में निर्मित बिना अनुमति कॉलोनी निर्माण के लिए दोषी लोगों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : माफियाओं के विरुद्ध कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम को दिए