रतलाम/जावरा
सम्मान निधि में अपात्र 952 किसानों से 76 लाख 74 हजार रुपए वसूल होंगे : कलेक्टर ने दिए आदेश
जगदीश राठौररतलाम. अपात्र होकर पात्र किसानों की आर्थिक सुविधा लेना अब महंगा हो गया है. रतलाम जिले में भी 952 संपन्न किसानों ने फायदा उठाया लेकिन इसकी रिकवरी हेतु कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं. रतलाम जिले में अपात्र किसानों पर कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए है. जिलें में अपात्र किसानों से 76 लाख से अधिक की राशि वसूल की जाएगी. दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रतलाम जिले के उन अपात्रों से राशि वसूल की जाएगी. जिनके द्वारा पात्रता नहीं होने पर भी सम्मान निधि प्राप्त की गई है. इस संदर्भ में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी तहसीलदारों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
● जिले में 952 ऐसे अपात्र : RATLAM UPDATE मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में 952 ऐसे अपात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने सम्मान निधि प्राप्त कर ली है. जिनसे वसूली की जाना है. इन किसानो ने द्वारा आयकर दाता की श्रेणी में होते हुए भी सम्मान निधि राशि प्राप्त कर ली गई है. इनमें रतलाम ग्रामीण के सर्वाधिक 217 व्यक्ति हैं. इसके अलावा पिपलोदा के 198, जावरा के 117, रतलाम शहर के 121, ताल के 77, आलोट के 69, सैलाना के 44, रावटी तहसील के 27 व्यक्ति है. उपरोक्त अपात्रों से कुल 76 लाख 74 हजार रूपए राशि वसूल की जाएगी. अब तक 1 लाख 48 हजार रुपैया राशि वसूल की गई है.
● क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है. इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो. इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है. 1 दिसंबर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती हैं. लेकिन कई ऐसे अपात्र किसानों ने भी जमकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का दुरूपयोग करते हुए पैसा ले लिया. लेकिन कलेक्टर महोदय ने सुक्ष्म जांच कराते हुए अपात्र किसानों से दी गई राशि वापस वसूलने के आदेश के बाद किसानों में हड़कंप मचा हुआ हैं. कई प्रकार के बहाने बनाएं जा रहे है लेकिन जांबाज कलेक्टर के आगे अपात्र किसानों की एक नहीं चल पा रही हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : जगदीश राठौर...✍️