रतलाम/जावरा

माँ की 13 फुट ऊंची आकर्षक प्रतिमा इंदौर से बनकर आती है, एक वर्ष पूर्व ही हो जाती है बुकिंग

Jagdish Rathore
माँ की 13 फुट ऊंची आकर्षक प्रतिमा इंदौर से बनकर आती है, एक वर्ष पूर्व ही हो जाती है बुकिंग
माँ की 13 फुट ऊंची आकर्षक प्रतिमा इंदौर से बनकर आती है, एक वर्ष पूर्व ही हो जाती है बुकिंग

रतलाम (जगदीश राठौर)। रतलाम जिले के जावरा में सोमवारिया एवं लालागली तिराहे पर डिबीएम क्लब द्वारा करीब 35 वर्षों से नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है । बीते करीब 10 वर्षों से मां कालका की 13 फीट ऊंची आकर्षक मूर्ति हर वर्ष स्थापना के साथ मां की आराधना नियमित रूप से की जा रही है । नाम प्रकाशन नहीं करने की शर्त पर एक कार्यकर्ता ने रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर को बताया कि मां कालका की मूर्ति का आर्डर प्रतिवर्ष एक वर्ष पूर्व देना पड़ता है।  खास बात यह है कि ऐसी मूर्ति सिर्फ जावरा में और कहीं स्थापित नहीं होती । मूर्ति इंदौर से बनकर आती है जो एक बंगाली कलाकार बनाता है इंदौर से जावरा आने के दौरान मूर्ति पर यदि कोई स्क्रैच भी आता  है तो मूर्ति का कलाकार अपने साथ 4 लोगों की टीम लेकर अपने ही वाहन से आता है और रिपेयर का चला जाता है जिसका वह कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है । क्लब के सभी सदस्य आपसी सद्भाव, समन्वय एवं हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम संपादित करते हैं । शासन के दिशा निर्देश के अनुसार सीमित मात्रा में महिलाओं द्वारा गरबा रास का आयोजन प्रतिदिन हो रहा है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News