राजस्थान

रोटरी क्लब कोटा नोर्थ : 1 जुलाई से रक्तदान शिविर एवं डाक्टर्स के सम्मान के साथ करेगें सन् 2024-25 का आगाज

paliwalwani
रोटरी क्लब कोटा नोर्थ : 1 जुलाई से रक्तदान शिविर एवं डाक्टर्स के सम्मान के साथ करेगें सन् 2024-25 का आगाज
रोटरी क्लब कोटा नोर्थ : 1 जुलाई से रक्तदान शिविर एवं डाक्टर्स के सम्मान के साथ करेगें सन् 2024-25 का आगाज

पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा रोटरी क्लब कोटा नोर्थ‘‘

कोटा. रोटरी क्लब कोटा नोर्थ के नव नियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन सुरेन्द्र अग्रवाल एवं सचिव गौरव सूद ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा नोर्थ आगामी सत्र 2024-25 में अपनी स्थापना के 45 वें वर्ष मे प्रवेश करने जा रहा है. इस वर्ष रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की थीम ‘‘मैजिक ऑफ रोटरी‘‘ अर्थात ‘‘रोटरी का जादू‘‘ रखी गई है.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लव कोटा नोर्थ इस वर्ष विगत वर्षों मे क्लब द्वारा बनाये गये. टॉयलेट ब्लॉक्स का रख रखाव करेगा एवं एक नये स्कूल का चयन करके वहाँ नया टॉयलेट ब्लॉक बनवाऐगा. साथ ही इन सभी स्कूलों में उनकी जरूरत अनुसार पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, हाथ धोने की व्यवस्था, खेलकूद उपकरण, फर्नीचर, पुस्तकें एवं स्टेशनरी, युनिफार्म आदि की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा. 

आगे उन्होनें बताया कि इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए क्लब नैत्र, दंत, एवं अन्य बिमारियों के लिए जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर लगाएंगे. रोटरी क्लब कोटा नोर्थ इस बार एक नया एवार्ड कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत् शहर में विभिन्न क्षेत्रों में से पांच लोगों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘‘रोटरी कोटा नोर्थ‘‘ एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जल एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वाटर होर्वस्टिंग, वृक्षारोपण एवं रीको या यू.आई.टी. के माध्यम से कोई सर्किल या हरितिमा पट्टी का विकास किया जाएगा.

रोटरी सत्र 2024-2025 के माह अक्टूबर की 10 तारीख को मानसिक स्वास्थ्य पर एक कार्यशाला का आयोजन तय किया गया है. आगे अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल एवं सचिव गौरव सूद ने बताया कि क्लब स्वच्छता जागरूकता के लिए कचरा पात्रों का वितरण, महिला सशक्तिकरण के लिये, सिलाई, बुनाई, पेन्टिंग एवं अन्य रोजगारन्मुख कार्यों की कार्यषालाएं आयोजित करेगा. 

दिव्यागों के लिये ट्राई साइकिल, वाटर कूलर सहित प्याऊ का निर्माण एवं संचालन जैसे समाजोपयोगी कार्यक्रम किए जएंगे. इस अवसर पर अस्टिटेंट गर्वनर रो. आनन्द खण्डेलवाल, रो. आर. बी. गुप्ता, रो. विनय अग्निहोत्री, रो. पंकज चतुर्वेदी, रो. अनुराग अग्रवाल, रो. लकेश डण्डौना एवं रो. रवि सिन्हा उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News