राजस्थान

प्रतापगढ़ गजेटियर का हुआ विमोचन

paliwalwani
प्रतापगढ़ गजेटियर का हुआ विमोचन
प्रतापगढ़ गजेटियर का हुआ विमोचन

प्रतापगढ़ :

जिला कलेक्टर डॉ. इंदरजीत यादव ने मिनि सचिवालय में जिला gazeteer का विमोचन किया. बैठक के प्रारंभ में आयोजना विभाग के द्वारा तैयार किए गए प्रतापगढ़ गजेटियर का विमोचन किया गया. 

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिला गजेटियर किसी भी जिले का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें ऐतिहासिक से लेकर आर्थिक, भौगोलिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्वपूर्ण बिंदुओं का समावेश किया जाता है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आयोजना विभाग तथा इसमें सहयोग करने वाले सभी विभागों का आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर सहायक निदेशक आयोजना विभाग विकास शर्मा ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशासन के सहयोग से ही प्रकाशन संभव हो पाया है. कार्यक्रम के प्रारंभ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला बनने के बाद पहली बार जिले का गजेटियर पृथक रूप से प्रकाशित किया गया है.

इस अवसर पर उन्होंने जयपुर से आए सहायक निदेशक आयोजना विभाग विकास शर्मा तथा सांख्यिकी अधिकारी मुकेश सिंह का स्वागत किया. बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौर, सीईओ दुर्गा शंकर मीना, सीएमएचओ वीडी मीणा, सीडीईओ प्रहलाद पारीक, चंद्र शेखर मेहता, निर्मल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News