राजस्थान
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल में मधु देरासरिया बनी राष्ट्रीय महामंत्री
Paliwalwaniभीलवाडा. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का राष्ट्रीय अधिवेशन भीलवाडा में आचार्य महाश्रमण जी साध्वी प्रमुखा कनक प्राभा जी के सानिध्य में सा आनंद संपन्न हुआ. पूर्व कार्यकारणी ने अपनी कार्यकारणी भंग करके नवीन कार्यकारणी का गठन किया. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्षा के लिए नीलम सेठिया को मनोनीत किया. पुर्व अध्यक्षा पुष्पा सेठिया महामंत्री तरुणा बोहरा ने नव मनोनीत नीलम सेठिया को अध्यक्ष घोषित किया. नीलम सेठिया ने अपने विशेष सहयोगी महामंत्री के लिए सूरत की प्रख्यात समाजसेविका हर समय लोगो की सहायक गुरूदेव व संघ समाज के लिए समर्पित मधु देरासरिया को राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया. मधु के नाम की घोषणा के बाद संपूर्ण समाज मे हर्ष की लहर दौड़ गयी. पुर्व में कई पदों पर मधु अपनी सेवाएं दे चुकी है. मधु के बनने के बाद मुंबई की वरिष्ठ समाजसेविका विमला मनसुख जी हिरण ने उन्हें शुभ कामना देते हुए कहा कि देरासरिया की नियुक्ति के बाद महिला मंडल एक नया कीर्तिमान रचेगा. सबको साथ लेकर चलने वाली टीम बनी है. मुंबई के प्रवासी नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा के राष्ट्रीय कांग्रेस प्रकाश पी पामेचा ने बधाई देते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि में मधु जी देरासरिया को बहुत सालो से जानता हूँ बहुत ही अच्छे स्वभाव की है और हमेसा संघ समाज को अपनी सेवाएं देती हैं. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के समस्त समाजसेवियों ने नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.