राजस्थान
कोटा में भगवान विश्वक्रमा जयंती धूमधाम से मनाई
paliwalwani
कोटा.
विश्वकर्मा जयंती पर नये कोटा में कल्पना चावला चौराहा के पास शिल्पकारों के मध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई. डॉ. आर.बी. गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज के युग में अभियंता डिजाइन बनाते हैं और शिल्पकार उसे मूर्त रूप देते हैं.
शिल्पकारो की ही देन हैं कि बड़े-बड़े ब्रिज गगन चुंबी इमारते बड़े-बड़े बांध सभी इन्ही शिल्पकारों की देन हैं. पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया. अंत : में बाबूलाल ठेकेदार ने सभी का आभार धन्यवाद किया.