राजस्थान

गंगापुर सिटी अपडेट : रॉयल एडवोकेट ने बड़ी उदई की टीम को डे नाईट मैच में हराया

सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी अपडेट : रॉयल एडवोकेट ने बड़ी उदई की टीम को डे नाईट मैच में हराया
गंगापुर सिटी अपडेट : रॉयल एडवोकेट ने बड़ी उदई की टीम को डे नाईट मैच में हराया

गंगापुर सिटी । जयपुर स्थित पैंथर क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल एडवोकेट और इलेवन स्टार बड़ी उदई की टीम के मध्य डे नाईट क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन रात्रि को किया गया। यह जानकारी देते हुए रॉयल एडवोकेट टीम के मीडिया प्रभारी, एडवोकेट श्री सीताराम गर्ग ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि श्री संजय शर्मा पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य बार काउंसिल ऑफ राजस्थान रहे। कार्यक्रम के संयोजक बड़ी उदई सरपंच मुक्तदिर अहमद द्वारा मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। रॉयल एडवोकेट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। बड़ी उदई इलेवन स्टार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 162 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे रॉयल एडवोकेट टीम ने आसानी से प्राप्त कर किया और शानदार जीत दर्ज की। मैच के मैन ऑफ द मैच अरुण चौधरी रहे। मैच के दौरान रॉयल एडवोकेट टीम के कप्तान हिमांशु शर्मा, अपर लोक अभियोजक मोहसिन खान, आशीष शर्मा, गजवीर सिंह राजावत,समीर खान, अविनाश पाराशर, फारुख खान, मुजदिद एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें। एडवोकेट टीम की शानदार जीत पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भानु कुमार सिंघल, वरिष्ठ अधिवक्तागण हर्षवर्धन शर्मा, मोहम्मद इस्लाम खान, नवीन शर्मा, अनिल कुमार दुबे, राजेश शर्मा, दिनेश चंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा आर ओ द्वारा बधाई दी गई

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News