राजस्थान
अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन संगठन की ओर से मास्क एवं टोपी का किया वितरण
Sunil paliwal-Anil bagora
गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग...) अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री राजकुमार गोयंका ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में सभी स्टाफ सदस्यों को जिसमें डॉक्टर कंपाउंडर नर्सेज एवं सभी अन्य कर्मचारी गण को अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन संगठन की ओर से मास्क एवं टोपी का वितरण किया गया। संगठन के प्रचार मंत्री राजकुमार महसवा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संतोष जी महाराज के आदेश अनुसार गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी के परम सम्माननीय अध्यक्ष महोदय महेंद्र गर्ग एवं अग्रवाल भवन ट्रस्ट गंगापुर सिटी के सम्मानीय अध्यक्ष महोदय रमेश मित्तल नाबालिक आदि के साथ चिकित्सालय जाकर चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर दिनेश चंद गुप्ता एवं ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर विजेंद्र गुप्ता एवं अन्य सभी डॉक्टर्स एवं नर्सेज कंपाउंडर, सफाई कर्मचारियों को मौके पर जाकर मास व टोपी (कैप) का वितरण का कार्य किया गया। संगठन की ओर से कोविड महामारी मे अपने परिवार से दूर रहकर लोगो की सेवा कर रहे कोरोना योद्धा सभी डॉक्टर, कम्पाउंडर, नर्स, सहायक कर्मचारीयो को अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया। आप सभी इस महामारी मैं तन मन लगाकर मानव प्राणी की सेवा कर रहे हैं इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406