राजस्थान

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: 8 करोड़ से अधिक बकाया राशि की माफ…..

Paliwalwani
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: 8 करोड़ से अधिक बकाया राशि की माफ…..
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: 8 करोड़ से अधिक बकाया राशि की माफ…..

राज्य सरकार प्रदेश के दस्तकारों, बुनकरों, कुटीर एवं लघु उद्योगों से जुड़े छोटे उद्यमियों को दो दशक से लंबित बकाया ऋण माफ करके बड़ी राहत देगी। उद्योग विभाग की विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थी दस्तकारों और छोटे उद्यमियों पर बकाया लगभग 8.04 करोड़ रूपए की राशि माफ करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

इस संबंध में उद्योग विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके तहत 9 योजनाओं के कुल 6,248 ऋणियों की बकाया ऋण एवं ब्याज राशि माफ की जाएगी। बकाया ऋण माफी की यह योजना एकबारीय है।

राज्य बजट वर्ष 2021-22 में लगभग 3,000 उद्यमियों के बकाया ऋण माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा की अनुपालना में दोगुने से भी अधिक कुल 6,248 उद्यमियों के ऋण के मूलधन के रूप में लगभग 1.45 करोड़ रूपए तथा मार्च 2021 की अवधि तक ब्याज के रूप में 6.59 करोड़ रूपए की बकाया राशि माफ की जाएगी।इस निर्णय से कोरोना महामारी के दौरान विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे लघु उद्योगों से जुड़े उद्यमी, दस्तकार एवं बुनकर लाभान्वित होंगे। लाभार्थी ऋणियों में सर्वाधिक संख्या विभिन्न जिला उद्योग केंद्रों की ऋण योजनाओं तथा ग्रामोद्योग विभाग से ऋण प्राप्तकर्ताओं की है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News