राजस्थान

VHP नेता पर हमला : हनुमानगढ़ में तनाव : छेड़छाड़ से रोका तो कर दिया हमला

Paliwalwani
VHP नेता पर हमला : हनुमानगढ़ में तनाव : छेड़छाड़ से रोका तो कर दिया हमला
VHP नेता पर हमला : हनुमानगढ़ में तनाव : छेड़छाड़ से रोका तो कर दिया हमला

हनुमानगढ़  : वीएचपी के नेता सतवीर सराहण को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया है. इस हमले से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी. अभी तक कुल छह आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है. हनुमानगढ़ जिले के नोहर में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब नोहर के VHP नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल सतवीर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है. 

इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. आक्रोश के चलते लोगों ने चक्का जाम कर दिया. उनका कहना है कि आज जब नोहर में एक महिला और व्यक्ति ने सतवीर से कहा कि मंदिर के सामने कुछ युवक बैठे रहते हैं और अक्सर छेड़छाड़ करते है. इस पर सतवीर उन युवकों से पूछताछ करने पहुंचा. बातचीत के दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हुआ और युवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर में वार कर दिया. चोट के कारण सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोहर रावतसर मार्ग पर जाम लगा दिया आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

इस दौरान मौके पर हनुमानगढ़ से जिला कलेक्टर व एसपी पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. आक्रोशित लोगों ने मांग की है कि जो भी आरोपी है उन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए नहीं तो वे यहां से नहीं हटेंगे. इस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से 2 लोगों को गिरफ्ताप भी किया और बाकियों की तलाश शुरू कर दी है. 

'छेड़छाड़ से रोका तो कर दिया हमला'

मामला हनुमानगढ़ के नोहर में मंदिर के सामने कुछ युवकों के बैठेने को लेकर था. बताया गया कि ये युवक वहां से आने-जाने वाली महिलाओ से छेड़छाड़ करते थे. इस पर जब सतवीर ने उन युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ गया और इन युवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर पर हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने की वजह से सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News