राजस्थान

मेवाड़ उदयपुर राजघराने के महाराजकुमार विश्वराज सिहं का अभिनंन्दन कर राजपरिवार के प्रति आभार प्रकट किया

Manish paliwal
मेवाड़ उदयपुर राजघराने के महाराजकुमार विश्वराज सिहं का अभिनंन्दन कर राजपरिवार के प्रति आभार प्रकट किया
मेवाड़ उदयपुर राजघराने के महाराजकुमार विश्वराज सिहं का अभिनंन्दन कर राजपरिवार के प्रति आभार प्रकट किया

मुबंई । राजस्थान की ख्यात नाम रियासत रहे मेवाड़ उदयपुर राजघराने के वर्तमान प्रिसं (महाराजकुमार ) विश्वराज सिहं मेवाड़, आज उदयपुर मे आयोजन एक आयोजन के दोहरान आम जनता के बिच पहुचे ओर लोगो से मुलाकात की ।  गजेन्द्र सिहं राजावत (भिटवाड़ा) के अनुसार हर वर्ष की भातीं इस वर्ष भी महाराजकुमार विश्वराज सिहं मेवाड़, राज्य की प्राचीन पंरपरा की शान रहै, जगदिश मंदिर के रथयात्रा आयोजन मे सम्मिलित हुए,। इस अवसर पर रथयात्रा आयोजको ने उनका भावभीना अभिनंन्दन कर राजपरिवार के प्रति आभार प्रकट किया, पुजारी मंडल ने मंञोचार के साथ उनको प्रसाद भेटं किया । मेवाड़ राजवंश के वर्तमान महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड़, के पुत्र व मेवाड़ राज परिवार के अगले उतराधिकारी विश्वराज सिहं को देखने भारी संख्या मे लोग उमड़ पड़े।

       अचकन के राजशाही परिवेश पहने, हाथो मे तलवार थामे मेवाड़ी पाग पहन राजवंश की पुरी शानो शोकत के साथ आयोजन मे शरीर हुए, प्रिसं का वा वर्ग मे खास केज देखा गया, इस दोहरान लोगो ने प्रिसं के साथ फोटो भी खिचवाएं। प्रिसं जगदीश मंदिर से रथ याञा के साथ अस्थल मंदिर तक याञा के साथ आम आदमी के रूप मे पैदल चले व भगवान के प्रति अपनी आस्था का इजरार किया ।रथ याञा का आयोजन करने वाले जगदिश मंदिर का निर्माण विश्वराज सिह के पूर्वज महाराणा जगतसिंह ने सन् 1652 ई. में करवाया था। इस दोहरान प्रिसं के साथ राजपरिवार के प्रति समर्पित रहने वाले,विक्रमादित्य सिहं ताणा,कुलदीप सिहं ताल, कमल, मनु धाभई, कमल धाभई ,निर्मल, राजेन्द्र भाई प्रथ्वि सिहं,रणविंद भंड़ारी, भोज राज पालीवाल, राकेश पारेख, शैलेंद्र सनाढय , भगवान सिंह राठोड़ पाटीया, फतह सिहं राठोड़, सहीत सेकड़ो लोग विशेष रूप से मोजुद रहे थे,

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News