अन्य ख़बरे
Facebook-Instagram को यूज करने के देने पड़ेंगे पैसे?, मेटा ने लिया बड़ा फैसला
PushplataFacebook-Instagram Fees : Facebook-Instagram ने कुछ समय पहले प्लेटफॉर्म यूज करने पर फीस लगाने का फैसला किया था। अब इसे कम करने का फैसला किया गया है। यही वजह है कि यूरोपीय देशों में इन प्लेटफॉर्म का यूज करने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।
मेटा प्लेटफॉर्म यूज करने पर आपको फीस देनी पड़ती है। लेकिन ये नियम भारत नहीं बल्कि यूरोप के कुछ देशों में लागू है। यहां पर आपको ऐड फ्री फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने के लिए फीस का भुगतान करना पड़ता है। कुछ समय पहले ही मेटा ने इसको लेकर फैसला लिया था। ये कंपनी के सब्सक्रिप्शन मॉडल का हिस्सा था। मेटा की तरफ से इसको लेकर ऐलान किया गया था। अब इससे संबंधित ही नई जानकारी सामने आई है।
Facebook-Instagram Fees
कंपनी ने सब्सक्रिप्शन मॉडल की फीस को कम कर दिया है। फेसबुक के लिए फीस को कम करके EUR 5.99 (करीब 540 रुपए) कर दिया गया है। वहीं, इंस्टाग्राम के लिए फीस को कम करके EUR 9.99 (करीब 900 रुपए) कर दिया है। कंपनी ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। दरअसल यूरोप में प्राइवेसी एक्टिविस्ट और कंज्यूमर ग्रुप की तरफ से इस पॉलिसी का विरोध किया जा रहा था।
मेटा की तरफ से कहा गया था कि प्राइवेसी को सुनिश्चित करने के लिए ये फीस देनी होगी। दरअसल मेटा अपने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल करता था, लेकिन यूरोपीय नियमों के नए डेटा प्राइवेसी कानून के बाद मेटा ने डेटा न एक्सेस कर पाने की वजह से चार्ज वसूलने का निर्णय लिया था। नवंबर में लागू होने वाले इस नियम का विरोध भी काफी हुआ था। ये चार्ज 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले यूजर्स से वसूला जा रहा था।
Facebook-Instagram Fees
मेटा चार्ज को यूरोपीय यूनियन और स्विटजरलैंड जैसे देशों के लिए लागू किया गया था। 1 नवंबर से लागू होने के बाद पहले इसे प्रतिमाह 9.99 यूरो (करीब 880 रुपये) रखा गया था। साथ ही iOS और एंड्रॉइड यूजर्स को 12.99 यूरो (करीब 1,100 रुपये) देने के लिए कहा गया था। हालांकि अब इसे ही काफी कम कर दिया गया है। अभी भी कुछ संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों की प्राइवेसी को बरकरार रखना कंपनी का काम है। इसके लिए यूजर्स से चार्ज नहीं लिया जाना चाहिए।