अन्य ख़बरे

जैन मुनि की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे कर्नाटक सरकार-चेयरमैन ज्योति गुप्ता

Paliwalwani
जैन मुनि की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे कर्नाटक सरकार-चेयरमैन ज्योति गुप्ता
जैन मुनि की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे कर्नाटक सरकार-चेयरमैन ज्योति गुप्ता

इटावा जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन : महिलाएं और पुरूष रहे सम्मलित

चौ अभिनंदन जैन नंदू

  • इटावा : सकल दिगम्बर जैन समाज ने देर शाम को कर्नाटक राज्य के चिक्कोड़ी जिले में हुई जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या को लेकर शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जैन समाज के समर्थन में नगर पालिका की चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने सहभागिता की। जैन समाज के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार के नेतृत्व में निकले कैंडल मार्च में उन्होंने बताया सकल जैन समाज के स्त्री पुरुष लालपुरा जैन धर्मशाला में एकत्र हुये और लालपुरा, तहसील चौराहा, बजाजा लाइन, तिकोनिया,कोतवाली चौराहा होते हुये नगर पालिका चौराहा तक शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाल कर जैन साधु की हत्या पर विरोध प्रकट किया।

नशियां मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाशदीप जैन ने कहा कैंडल मार्च जैन साधु की हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने को लेकर निकाला गया है कर्नाटक सरकार विशेष कमेटी बनाकर इस घटना की जाँच उच्चअधिकारियों से कराये और दोषियों को कड़ी सजा दे साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चले और उन्हें मृत्युदण्ड की सजा दी जाये, कर्नाटक ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत देश में यह अध्यादेश लागू किया जाये कि कही भी जैन साधू विचरण करे तो उनकी मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा करायी जाये।

कैंडल मार्च में वैभव जैन, विनोद जैन बोनू, रजत जैन, चौ स्वदेश जैन,नवनीत जैन, अरविन्द जैन, सुशील जैन, मन्नू जैन, नवीन जैन, शैलेष जैन, कल्लू जैन, मनोज जैन, पूनम जैन, बुलबुल जैन, नितिन जैन, अभिनन्दन जैन, प्रदीप जैन, शुभम जैन, मोहित जैन, अर्पित जैन, एसपी जैन, राजीव रपरिया, पूजा जैन, संगीता जैन,लवली जैन, मंजू जैन, सोनी जैन, चारु जैन, रश्मि जैन, डौली जैन, अंजलि जैन, कविता जैन, शालनी जैन, रेखा जैन, सहित सैकड़ों स्त्री पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News