महाराष्ट्र

कोरोना के बेकाबू होते हालत, महाराष्ट्र में 364 डॉक्टर हुए संक्रमित

Paliwalwani
कोरोना के बेकाबू होते हालत, महाराष्ट्र में 364 डॉक्टर हुए संक्रमित
कोरोना के बेकाबू होते हालत, महाराष्ट्र में 364 डॉक्टर हुए संक्रमित

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं तो वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना मामलों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है. दिल्ली और महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं.

मुंबई में 20 हजार से ज्यादा केस

अगर मुंबई की बात करें तो यहां शुक्रवार को कोरोना के 20971 नये मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही 8490 कोरोना मरीज ऐसे थे जो ठीक हो चुके हैं. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके अलावा 1395 कोरोना मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं. मुंबई के अस्पतालों में 35 हजार से ज्यादा कोरोना बेड तैयार किए गए हैं जिनमें से 6532 बेड इस्तेमाल में हैं.

कोरोना की वजह से मुंबई की 123 से ज्यादा इमारतें सील की गई हैं और फिलहाल यहां 6 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. उधर पूरे महाराष्ट्र में करीब 364 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली में टूटा 8 महीने का रिकॉर्ड

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 17335 केस रिपोर्ट हुए हैं जिसके बाद संक्रमण दर 17.73 फीसदी पहुंच गई है. राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस को लेकर दिल्ली ने करीब 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीती 8 मई के बाद से राजधानी सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले रिपोर्ट हुए हैं. संक्रमण दर भी करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में आज संक्रमण दर 11 मई के बाद से सबसे ज्यादा है. 

विदेश से आने वाले यात्रियों को 7 दिन का होम क्वारंटीन अनिवार्य

केंद्र सरकार ने भी संक्रमण को रोकने के मकसद से नई गाइडलाइन जारी है. इसके तहत विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही आठवें दिन RTPCR टेस्ट भी अब जरूरी हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामले और नए वेरिएंट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पाबंदियां बढ़ाने का फैसला हुआ है. केंद्र की यह गाइडलाइन 11 जनवरी से लागू हो जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News