मध्य प्रदेश
तीसरी लहर...रहे बेअसर...यही हमारा गुरु पूर्णिमा का आशीर्वाद : श्री कृष्णानंदजी महाराज
जगदीश राठौररतलाम. गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रतलाम से 35 किलोमीटर दूर खाचरोद के समीप शक्तिपीठ पर सादगी पूर्ण गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया. भक्तों ने पुष्पमाला शाल एवं श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर महंत श्री कृष्णानंद जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए. इस अवसर पर महंतजी ने गुरु पूर्णिमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गुरु पर्व परंपरागत है, गुरु से आशीर्वाद प्राप्त कर हर कोई व्यक्ति समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर होता है. गुरु के बिना न तो आत्मकल्याण होगा और ना राष्ट्र निर्माण. इस समय भारत अज्ञात युद्ध लड़ रहा है, जो कोरोना के रूप में सबके सामने हैं. शासन/प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन हमें भी सावधान रहने की आवश्यकता है ताकि कोरोना तीसरी लहर हम सब पर रहे बेअसर. भगवान की कृपा से कोराना मुक्त समाज का निर्माण हो और सभी निरोगी एवं स्वस्थ रहें, यही कामना करता हूं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं दूध संघ के डायरेक्टर केके सिंह कालूखेड़ा ने महंतजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि माता पिता के बाद कोई और व्यक्ति है तो वह गुरु है, जो हमें जीवन पथ पर आगे बढ़ाता हैं. इस अवसर पर जनपद पंचायत रतलाम ग्रामीण के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश मालवीय, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता जगदीश राठौर, पुनीत वार्ता संभाग प्रमुख बीएल मालवीय, समाजसेवी माता प्रसाद शर्मा एवं प्रसिद्ध भजन गायक शुभम शर्मा ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया. दर्शन के पूर्व केके सिंह कालूखेड़ा ने महंत श्री कृष्णा नंदनजी महाराज का शाल श्रीफल भेंट एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद लिया. महंतजी ने भी केके सिंह कालूखेड़ा को शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️