मध्य प्रदेश
Suspend : नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर रीवा जॉइंट डायरेक्टर सहित छह अधिकारी सस्पेंड
paliwalwaniभोपाल.
भोपाल. मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग में नियम के खिलाफ नियुक्ति को लेकर विभाग के कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है. नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर रीवा जॉइंट डायरेक्टर समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
45 पंचायत कर्मियों को नियम विरुद्ध मर्ज करने का आरोप है. ग्राम पंचायत के 45 कर्मचारियों को नगरीय विकास एवं आवास में गलत मर्ज किया गया था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई.
रीवा के डभौरा नगर परिषद में 45 पंचायत कर्मियों को नियम विरुद्ध मर्ज किया गया था. रीवा के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी सोनी सहित चाकघाट-गुढ़ सीएमओ और चार अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. खबर है कि विभाग अभी और अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में है.
रीवा के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी सोनी, चाकघाट-गुढ़ सीएमओ संजय सिंह, गुढ़ सीएमओ केएन सिंह, सहायक ग्रेड 1 मुनेंद्र पांडे, असिस्टेंट आरआई सतीश द्विवेदी, सैनिटरी सब इंस्पेक्टर अंकुश सिंह को सस्पेंड किया गया है.