मध्य प्रदेश

इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर पत्थरबाजी, एक यात्री की मौत

paliwalwani
इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर पत्थरबाजी, एक यात्री की मौत
इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर पत्थरबाजी, एक यात्री की मौत

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर आपसी विवाद में एक युवक की जान चली गई. अज्ञात बाइक सवार द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया हैं. उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं.

मिली जानकारी के अनुसार घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं.

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया है कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई अंतर राज्य बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही वह बस चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के समीप पहुंची, इस समय सामने की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंच गए. उन युवकों द्वारा ताबड़-तोड़ पथराव शुरू कर दिया गया.

उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई हैं.

मृतक एवं घायल की पहचान के लिए विजयंत ट्रेवल्स अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा हैं. पुलिस का मानना है कि उक्त घटना में परमिट या आपसी बस चलाने का विवाद हो सकता हैं. इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News