मध्य प्रदेश
पुलिस पर पथराव: गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी टीम, महिला कॉन्स्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी घायल
PALIWALWANI
Shahdol Police Attack: शहडोल के बुढ़ार क्षेत्र में रात करीब 11 बजे पुलिस टीम पर पथराव की घटना हुई। यह टीम ईरानी बाड़ा इलाके में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल की गई बाइक जैसा वाहन इस इलाके में देखा गया है। हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता और कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस वाहन अंदर नहीं जा सकी, कॉन्स्टेबल पैदल गए
रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस वाहन ईरानी बाड़ा के अंदर नहीं जा सकी। इसके बाद कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह पैदल ही मोहल्ले में गए। उन्होंने फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की। इस दौरान फिरोज ने गालीगलौज शुरू कर दी। मोहल्ले के अन्य लोग भी वहां जमा हो गए। भीड़ ने कॉन्स्टेबल से धक्का-मुक्की की। बचाव में आए पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।
पुलिस वाहन की तोड़फोड़, 18 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
हमले में पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले केशवाही क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार से लौट रहे सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस घटना के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ है।
दमोह में पुलिस मुठभेड़, 23 अपराधों के आरोपी कासिम खान गिरफ्तार
इससे पहले गुरुवार (20 मार्च) को दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मराहार में एक पुलिस मुठभेड़ में 23 अपराधों के आरोपी कासिम खान को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे जबलपुर नाका चौकी प्रभारी एएसआई आनंद अहिरवार के हाथ में गोली लगी और वे घायल हो गए।
पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एएसआई आनंद अहिरवार को जबलपुर और आरोपी कासिम खान को सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।