मध्य प्रदेश
तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर में पार्किंग की वसूली या एंट्री टेक्स
Paliwalwaniओम्कारेश्वर :
बारह ज्योतिर्लिंगों में गिने जाने वाले ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने आने वाले भक्तों से दोहरी लूट की जा रही है। दरअसल नगरी में प्रवेश करने के पूर्व सड़क घेरकर खड़े ठेकेदार के गुर्गे चार पहिया वाहन देखते ही उसे रोक लेते है और पार्किंग के नाम पर वसूली करते है। यहां एक बार लुटे जाने के बाद तीर्थयात्री जब ओम्कारेश्वर नगर में प्रवेश करता है तो उसे अपना चार पहिया वाहन पार्क करने के लिए प्राइवेट पार्किंग में दोबारा पार्किंग शुल्क देना होता है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने साफ निर्देशित किया है कि ओम्कारेश्वर में एंट्री कर नही वसूला जावे। लेकिन पार्किंग के ठेकेदार द्वारा वाहन पार्क होने के बाद निर्धारित पार्किंग स्थल से जो पार्किंग शुल्क लेना है। उसकी बजाय सड़क पर रोककर एंट्री शुल्क की तरह पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है। यहां सीधे सीधे मुख्यमंत्री के आदेश को नजरअंदाज किया जा रहा है। गलत तरीके से पार्किंग शुल्क वसूले जाने सम्बन्धी समाचार कई बार प्रकाशित हो चुके है। लेकिन हर बार स्थानीय सीएमओ इसे गम्भीरता से नही लेती। इसका क्या मतलब निकाला जावे।
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन किया जा रहा है। वहां के मेहमान भी ओम्कारेश्वर पहुंच रहे है। हालांकि उनके साथ पुलिस कर्मी मौजूद होने के कारण उनसे पार्किंग शुल्क नही वसूला गया। लेकिन वे भी अपने वाहन में बैठकर पार्किंग के नाम पर सड़क रोककर की जा रही वसूली के नज़ारे देख रहे है। ऐसे में इमेज संवारने में जुटी प्रदेश सरकार की सारी कोशिशो पर पानी फ़िरता नजर आ रहा है।