मध्य प्रदेश
दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न
Paliwalwaniजबलपुर : जबलपुर जन सुविधा केंद्र रावण मैदान रांझी में समाजसेवी सोनू दुबे द्वारा शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. जिसमे अधिकांश लोगों ने अस्थि रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच कर लोगो को निःशुल्क परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया गया. एवं आवश्यकतानुसार चश्मा और दवाओं का वितरण किया गया.
शिविर कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर निःशुल्क स्वास्थ्य का लाभ लिया. वही पर निरक्षण करने पहुंचे जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष श्री संजय भाटिया ने मानव सेवा में कार्य की सराहना करते हुए जबलपुर के नगर अध्यक्ष श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं श्री सोनू दुबे को राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन परिवार की तरफ से पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. वही सेवाएं दे रहे जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया. समाज सेवक संजय भाटिया ने कहा कि इस तरह से निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगना चाहिए, जिससे समाज में एकता और जागरूकता फैले और हम सब मिलकर समाज का हिस्सा बनकर इन सब लोग योजनाओं को जनता तक पहुंचाए. जिससे स्वास्थ्य सुरक्षा की प्रार्थमिक सुविधाएं सभी को समय पर मिले. जिसमे संभागीय अध्यक्ष श्री संजय भाटिया के साथ जिला प्रभारी श्री सोमेश पाल नगर सचिव श्री संजय शर्मा एवं श्री प्रशांत गुप्ता सहित कई समाजसेवी मौजूद थे.