मध्य प्रदेश
बुरहानपुर के 4 सरकारी स्कूलों के बनेंगे नए भवन, 1.80 करोड़ मंजूर-अर्चना चिटनिस
paliwalwani
बुरहानपुर. विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 4 ग्रामों में शासकीय माध्यमिक ओर प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण हेतु 1.80 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के लिए सर्वसुविधायुक्त नए भवन बनेंगे। श्रीमती चिटनिस ने स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रतापसिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
लंबे समय से इन ग्रामों में स्कूल भवनों के निर्माण की मांग की जा रही थी। जीण-शीर्ण शाला भवनों के स्थान पर नए शाला भवन बनवाने का निर्णय लिया गया है, जिससे सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी बेहतर वातावरण में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें। उक्त स्वीकृति के साथ ही आगामी कार्यवाही प्रारंभ हो गई है, अतिशीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अड़गांव में माध्यमिक स्कूल मंे स्कूल निर्माण के लिए 51 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे स्कूल में 4 कक्षों का निर्माण एवं शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। ग्राम वारोली मं प्राथमिक स्कूल में 43.26 लाख की लागत से 3 कक्षों, एक स्टॉफ कक्ष एवं शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम बोरगांवखुर्द में 43.26 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल के नवीन भवन अंतर्गत 3 कक्षों, एक स्टॉफ कक्ष, शौचालय का निर्माण किया जाएगा। ग्राम दापोरा में प्राथमिक शाला में 43.26 लाख की लागत से 3 कक्षों, एक स्टॉफ कक्ष एवं शौचालय निर्मित किया जाएगा।