मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार कुंभकर्ण की नींद में - संविदा स्वास्थ्य कर्मी बैठे धरने पर : मांगें पूरी नहीं हुई तो चुनाव में सिखाएंगे सरकार को सबक

Paliwalwani
मध्य प्रदेश सरकार कुंभकर्ण की नींद में - संविदा स्वास्थ्य कर्मी बैठे धरने पर : मांगें पूरी नहीं हुई तो चुनाव में सिखाएंगे सरकार को सबक
मध्य प्रदेश सरकार कुंभकर्ण की नींद में - संविदा स्वास्थ्य कर्मी बैठे धरने पर : मांगें पूरी नहीं हुई तो चुनाव में सिखाएंगे सरकार को सबक

विदिशा :

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरने पर बैठ गए है। संविदा कर्मचारियों ने 5 जून 2018 नीति लागू करने की मांग की गई है। संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ आज जिला अस्पताल के सामने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। हड़तालियों ने कहा कि अगर सरकार मांगें पूरी नहीं करती तो आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे।

संगठन के जिलाध्यक्ष ने पालीवाल वाणी को बताया कि हमारी तीन सूत्रीय मांगे हैं, उनको लेकर हम धरना दे रहे है। संविदा कर्मचारियों की 5 जून 2018 नीति लागू और नियमितीकरण करने की मांग की। दूसरी मांग निष्कासित आउटसोर्स कर्मचारियों को वापस लिया जाए। तीसरी मांग जिन संविदा कर्मचारियों पर हड़ताल के समय पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए उन्हें तत्काल वापस लिया जाए। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला विदिशा के तत्वाधान में यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News