मध्य प्रदेश
दंगे में लक्ष्मी की स्कूटी और किताबें जली, मंत्री ने विधायक निधि से दिए 20 हजार रुपये
Paliwalwani
खरगोन : प्रदेश के कृषि व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार को खरगोन पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों से रुबरु चर्चा की। उन्होंने अपने भ्रमण शुरुआत तालाब चौक से की। यहां कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और एसपी श्री रोहित काशवानी ने वस्तुस्थिति बताई। प्रभावित क्षेत्रों में करीब डेढ़ घंटे प्रभारी मंत्री ने प्रभावितों की समस्याएं सुनी। माता बहनों को दिलासा दिलाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया व ढांढस बंधाया।