मध्य प्रदेश
विवेकानंद मंडल में भारत माता का पूजन कर दिलाई पंच प्रण की शपथ
Paliwalwaniजबलपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष श्री संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि विवेकानंद मंडल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
जबलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर भारत भूमि के अमर शहीदों को नमन करते हुए, भारत देश को विकसित और समृद्ध शाली राष्ट्र बनाने के लिए बचपन से ही देश के कर्त्तव्य पालन कराने के लिए बालपन में ही राष्ट्र भक्ति जाग्रत करना होगी, जिससे हमारे भारत देश की निरंतर उन्नति हो.
स्वामी विवेकानंद मंडल अंतर्गत गायत्री विद्या मंदिर स्कूल, साकेत नगर उखरी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न कराया गया. जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं को मोदी जी द्वारा दिए गए, अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गई, एवं स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीरों को याद कर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
इस अवसर पर इस अवसर पर विवेकानंद मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, पार्षद श्रीमती प्रतिभा भापकर, विशाल दत्त, राजेश द्विवेदी, रंजीत ठाकुर, विध्येश भापकर, नितिन मिश्रा, राहुल बैन, नीतेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती सुषमा पटेल, अनुभा राय, राजकुमार केवट, दिनेश केवट, रनेश खरे, शशांक केवट, बलराम पटेल जी, डाक्टर श्रीराम दाहिया, मोहन केवट सहित शाला संचालक, प्राध्यापक, समस्त स्टाफ एवं विधार्थी उपास्थित रहे.