मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा डीए : बड़े आंदोलन की तैयारी में कर्मचारी : 4 चरणों में आंदोलन
जगदीश राठौर
मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. महंगाई भत्ते और राहत की घोषणा में हो रही देरी के चलते मध्य प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जता चुके है और अब मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा (Madhya Pradesh Government Employees) 4 चरणों में आंदोलन करने जा रहा है. 22 अक्टूबर 2021 को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन होगा. अगर इसके बाद भी शिवराज सरकार ने डीए और प्रमोशन समेत 5 सुत्रीय मांगों पर फैसला नहीं लिया तो 28 अक्टूबर 2021 के बाद दफ्तरों में तालाबंदी की जाएगी. इसके बाद भी अगर मांगे पूरे नहीं हुई तो 29 अक्टूबर 2021 के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे इसमें प्रमोशन के आरक्षण (Promotion in Reservation) का मुद्दा भी शामिल है, क्योंकि लगातार देरी के चलते हर साल कर्मचारी इसका लाभ लिए बगैर ही रिटायर होते जा रहे है.
4 चरणों में आंदोलन : ये है प्रमुख मांगे
- 1 जुलाई 2020 एवं 1 जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि में एरियर की राशि का भुगतान किया जाए।
- प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से 16% प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाए।
- गृह भाड़ा भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मप्र के अधिकारी-कर्मचारियों को भी दिया जाए।
- विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति सेवा अवधि अनुासार पदनाम, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के निराकरण दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मचारी, स्थायीकर्मी, आउटसोर्शिंग कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
- अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण को लेकर वरिष्ठ मंत्री की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाए। समिति के निर्णय का तत्काल पालन हो।
- स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलें।
- अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रोसेस जल्द शुरू हो।
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️