मध्य प्रदेश

संग्रह की जगह दान सर्वोपरि: स्वामी नरसिंह दास

Paliwalwani
संग्रह की जगह दान सर्वोपरि: स्वामी नरसिंह दास
संग्रह की जगह दान सर्वोपरि: स्वामी नरसिंह दास

नरसिंह मंदिर गीता धाम ग्वारीघाट में पुरूषोत्तम श्रावण महोत्सव

जबलपुर :

  • संभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया भगवान भोलेनाथ दिव्य और दिगंबर स्वरूपों से हर भक्त को आशीर्वाद और वरदान देते हैं कि सामाजिक रूप से निरंतर ब्रम्हांड में चराचर जीव को समस्त प्राणियों में सद्भावना के साथ जुड़े रहना चाहिए. भगवान शिव और शक्ति भक्तों के कल्याणार्थ निरंतर त्याग की भावना रखते हैं वैसे ही भक्त जनों को भी आवश्यकता से अधिक संग्रह नहीं करना चाहिए. 

मृतिका के शिवलिंग बनाकर वैदिक रूद्री पाठ करने से धन-धान्य की वृद्धि होती है. उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने नरसिंह मंदिर गीता धाम में  पुरूषोत्तम श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर आयोजित पारदेश्वर महादेव शंभो की षोणषोपचार पूजन, 108 शिवनामार्चन, रूद्राभिषेक में कहे.

श्रावण महोत्सव रूद्राभिषेक पूजन  संतोष कुमार सरपंच, श्रीमती मंजू चौकसे, राजेंद्र यादव, आचार्य रामफल शास्त्री, कामता शास्त्री, एस बी मिश्रा, चन्द्रप्रकाश महाराज, रामजी, लालमणि मिश्रा प्रियांशु हिमाशु, संदीप, सुनील प्रवीन चतुर्वेदी, अमित शास्त्री सहित नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल‌ व श्रृध्दालु जन उपस्थित रहे.

आज श्रावण पुरूषोत्तम मास के अवसर पर विशेष अनुष्ठान प्रात काल 9 बजे से नरसिंह मंदिर सायं काल 5 बजे से गीता धाम में  प्रतिदिन आयोजित हो रहे है. आप सभी श्रृध्दालु जनों से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह श्री सनातन धर्म महासभा, नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त परिवार ने किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News