मध्य प्रदेश
रतलाम मेडिकल कॉलेज में बेड नहीं मिला, एडवोकेट श्री सुरेश डागर की बाइक पर दर्दनाक मौत
जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️पालीवाल वाणी मीडिया न्यूज़ नेटवर्क : जगदीश राठौर...✍️
रतलाम : मंगलवार शाम को रतलाम में रोंगटे खड़े करने वाला हादसा हो गया जब एडवोकेट श्री सुरेश डागर की बाइक पर दर्दनाक मृत्यु हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एडवोकेट श्री सुरेश डागर का स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज रतलाम उनके भाई अनिल और मां बाइक पर ले गए. करीब 2 घंटे तक परिजन बेड लेने के लिए परेशान हुए और जब उन्हें निराशा हाथ लगी तो वह उपचार के लिए तीनों बाइक पर सवार होकर रतलाम के निजी चिकित्सालय ले जा रहे थे तभी श्रीराम मंदिर चौराहे पर एडवोकेट श्री सुरेश डागर ने तड़फते हुए दम तोड़ दिया. दर्दनाक हदासे के बाद एक बार फिर प्रशासन के सारे दावे की पोल खुल गई. प्रशासन की लापरवाही के चलते आज एक बार फिर परिवार अनाथ हो गया. एडवोकेट श्री डागर ने बाइक पर दम तोड़ दिया तब ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक श्री विश्वकर्मा नगर सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल मिश्रा ने तत्काल सहायता की और उन्हें एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर मृतक के परिवार को राहत पहुंचाई.