मध्य प्रदेश

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला : रथ पर किया गया पथराव

Paliwalwani
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला : रथ पर किया गया पथराव
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला : रथ पर किया गया पथराव

नीमच :

विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश भर में भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला हुआ है. जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव किया गया है. रथ समेत पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त की गई है. हमले के दौरान रथ में बीजेपी नेता मौजूद थे. कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव यात्रा में थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा को बाधित करने की कोशिश की गई है. हम डरने वाले नहीं हैं. जरुरत पड़ने पर पैदल यात्रा करेंगे. रथयात्रा पर सुनियोजित हमला किया गया. उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखाकर की. राजनाथ सिंह के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में नीमच में आमसभा भी हुई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News