मध्य प्रदेश
प्रवासी मजदूरों से भरी बस का ग्वालियर में एक्सीडेंट, तीन की मौत, कई घायल
Paliwalwaniमध्यप्रदेश । लॉकडाउन की खबर फैलते है ही दो वक्त की रोटी के लिए अपने अपने गाँवो से दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में मिनी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। घर जाने की मारामारी मची हुई है। इस वजह से कई जगह हादसे की भी खबर आ रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई है, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिकमगढ़ और छत्तरपुर से एक बस निकली थी। इसमें प्रवासी मजदूर सवार थे। एमपी के ग्वालियर जिले के जोरासी में बस हादसे का शिकार हो गई और पलट गई। इस हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं।