जयपुर
JDA की तीन नई योजनाओं की होगी लॉन्चिंग
paliwalwani
जयपुर. JDA की तीन नई योजनाओं की लॉन्चिंग होगी. प्रदेश में लागू किए जाने वाले नए बिल्डिंग बायलॉज की लॉन्चिंग होगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा लॉन्चिंग करेंगे.
JDA की तीन नई योजनाओं व बिल्डिंग बायलॉज की जल्द लॉन्चिंग करेंगे. ग्राम बस्सी में गंगा विहार, चाकसू के काठावाला में यमुना विहार और बैनाड़मय दौलतपुरा के ग्राम डाबरी में सरस्वती विहार स्थित है. इन तीनों योजनाओं का रेरा राजस्थान में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.
वहीं दूसरी तरफ बिल्डिंग बायलॉज को खर्रा स्वीकृति दे चुके हैं. फाइनल शेप में ड्राफ्टिंग के लिए नगर नियोजन विभाग में मामला लंबित है. विभाग इन्हें लागू करने के लिए जल्द नगरीय विकास विभाग को भेजेगा.