जयपुर
आठ-आठ लाख रुपये में बिके थे वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर, 15 लोगों के खिलाफ FIR
paliwalwani15 लोगों के खिलाफ FIR
जयपुर. राजस्थान में आठ-आठ लाख रुपये में बिके थे वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर, 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज. राजस्थान में 13 नवंबर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर परीक्षा के तीन घंटे पहले लीक हुए और आठ-आठ लाख रुपये में बिके थे। तीन अभ्यर्थियों ने लीक पेपर से परीक्षा पास कर नियुक्ति भी पा ली थी। 28 जून को मामले में बांसवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित प्रवीण मालवीय ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है।
28 जून 2024 को मामले में बांसवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित प्रवीण मालवीय ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अब मामले की जांच स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सौंपने की तैयारी है।
गहलोत सरकार में हुई वन रक्षक भर्ती में भी पेपर लीक हुआ था. राज तालाब थाने में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एनडीटीवी ने भी 2 दिन पहले ही पेपर लिक होने की आशंका जताई थी. गिरफ्तार प्रवीण मालवीय ने पूरा राज खोल दिया है. प्रतापगढ़ का रहने वाले प्रवीण को पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार किया था.
इन परीक्षाओं में हो चुकी गड़बड़ी
शिक्षक भर्ती 2014, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2014, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 और 2016, एफसीआई वॉमैन भर्ती परीक्षा 2017, पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा 2017, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018, जेल भर्ती परीक्षा 2018, द्वितीय ग्रेड परीक्षा 2018, उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021, आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2021, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक, नकल और डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले आए हैं.
अभ्यर्थियों से 8-8 लाख रुपए में हुआ था सौदा
प्रवीण मालवीय ने बताया कि दलाल सकन खड़िया और एक अन्य दलाल के माध्यम से अभ्यर्थियों से बात की थी. 8-8 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. सकन खड़िया ग्राम विकास अधिकारी है. हरीश उर्फ हीराराम पेपर लेकर आया, जो बाड़मेर के गुड़ा मालानी अरटवाव के रहने वाला है. उसके साथ अभिमन्यु सिंह चौहान भी था. अभिमन्यू डूंगरपुर के चिखली का रहने वाला है.
11-12 अभ्यर्थियों को परीक्षा के 2 घंटे पहले जवाब रटवाया
सभी परीक्षार्थियों से बात हुई. उसके बाद घर पर बुलाया. 13 नवंबर को सुबह दलाल सकन खड़िया ने परीक्षा से 2 घंटे पहले पेपर बताया. सभी को जवाब रटा दिए. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि एक दलाल ने बांसवाड़ा के 11 - 12 अभ्यर्थियों को परीक्षा से करीब 2 घंटे पहले पेपर बता दिया था. उनका जवाब रटवाया गया था.