जयपुर

जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ रहा डेंगू, 8 माह में अगस्त में सबसे ज्यादा (110) केस

Paliwalwani
जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ रहा डेंगू, 8 माह में अगस्त में सबसे ज्यादा (110) केस
जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ रहा डेंगू, 8 माह में अगस्त में सबसे ज्यादा (110) केस

डेंगू ने चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा दी है। जयपुर में सिर्फ अगस्त में ही डेंगू के 110 मामले मिले हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा है। पिछले साल इसी माह में एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलने वाले डेंगू के मात्र 41 केस पाए गए थे। चिकित्सा एवं विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले डेंगू के आंकड़ों में एक भी मौत नहीं है, जबकि एसएमएस में अब तक डेंगू से चार मौतें हो चुकी हैं।

ऐसे में साफ जाहिर है कि विभाग मौत के आंकड़ों को छिपाने में लगा है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एलाइजा जांच को ही कन्फर्म माना जाता है। हमारे यहां पर अस्पतालों से आने वाले प्रत्येक केस की रिपोर्टिंग की जाती है। प्रदेश में डेंगू से अब तक का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है।

वायरल फीवर भी अलग तरह का, खतरनाक भी

डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम का असर दिख रहा है और वायरल फीवर खतरनाक भी होने लगा है। तीन से चार दिन तक चलने वाला फीवर अब ज्यादा दिन का हो गया है। गले में खरास, खांसी जैले लक्षण भी दिख रहे हैं। ये ही नहीं मरीजों को ठीक होने में ज्यादा समय लग रहा है। अगस्त में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा थी 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News