जयपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा

S.P.MITTAL BLOGGER
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा

मुख्यमंत्री भजनलाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को राहत दिलवाई

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दखल से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और चित्तौड़ के निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के बीच समझौता हो गया है। सीएम शर्मा ने जोशी और आक्या को अपने जयपुर स्थित अस्थाई सरकारी आवास पर बुलाया और आपसी विवाद को खत्म करवाया।

मालूम हो कि आक्या और जोशी के बीच गत विधानसभा चुनाव के समय से ही अदावत चली आ रही थी। आक्या का आरोप रहा कि जोशी ने ही विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कटवाया। आक्या की जगह भाजपा ने नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आक्या ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ कर राजवी को हरा दिया।

विगत दिनों जब सीपी जोशी को चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र से दोबारा से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया तो विधायक आक्या ने विरोध करते हुए स्वयं के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। जोशी और आक्या के बीच अदावत को देखते हुए ही सीएम शर्मा ने दखल दिया। 16 मार्च की मुलाकात के बाद चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि अब सीपी जोशी को भारी मतों से चुनाव जितवाया जाएगा। जोशी और आक्या को मुख्यमंत्री के आवास तक ले जाने में भाजपा के विधायक श्रीचंद कृपलानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा अवसर है, जब सीएम शर्मा ने राजनीति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत तथा भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच की अदावत को भी खत्म करवाया गया। सीएम शर्मा ने विधायक राठौड़ को बुलाकर समझाइश की। मालूम हो कि राठौड़ ने भी शेखावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राठौड़ ने शेखावत को जीतने का भरोसा दिलाया। राजनीति के जानकारों के अनुसार विधायक आक्या और राठौड़ की नाराजगी को दूर करना आसान नहीं था।

क्योंकि इन दोनों की सीपी जोशी और गजेंद्र सिंह शेखावत के व्यक्ति नाराजगी थी। लेकिन सीएम शर्मा ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए सीपी जोशी और शेखावत को राहत दिलवाई। मौजूदा समय में सीएम शर्मा भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा बन गए हैं। जो सीपी जोशी और शेखावत विधानसभा चुनाव में भाजपा के कर्णधार थे, उन्हें अब भजनलाल शर्मा राहत दिलवा रहे हैं।

मालूम हो कि भजनलाल पहली बार विधायक बने और फिर मुख्यमंत्री भी बन गए। लेकिन पिछले तीन माह के कार्यकाल में भजनलाल ने अपनी राजनीतिक दक्षता का प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि दिग्गज कांग्रेस नेताओं को भी भाजपा में शामिल करवाने में भजनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

S.P.MITTAL BLOGGER

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News