निवेश
इस सरकारी योजना के तहत सिर्फ 330 रुपए में मिलता है दो लाख का कवर, जानें- कौन कैसे ले सकता है योजना का लाभ
Paliwalwaniप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) एक सस्ती टर्म इंश्योरेंस स्कीम है। इसके तहत प्रत्येक साल सिर्फ 330 रुपए के प्रीमियम पर दो लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। क्लेम की रकम पॉलिसी होल्डर के निधन की स्थिति में उनके परिजन या फिर नॉमिनी (नामित व्यक्ति/सदस्य) को दी जाती है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन लोग इस बीमा योजना के लिए योग्य हैं और वे इसे किस तरह से ले सकते हैं:
18 साल से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन लोगों के लिए है, जिनके पास एक बैंक खाता हो। साथ ही जो इस स्कीम से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति दें।
दो लाख रुपए का जीवन सुरक्षा एक जून से 31 मई तक की एक साल की समयावधि के लिए है और यह नवीकरणीय है। योजना के तहत किसी भी कारण से बीमा कराने वाले व्यक्ति की मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा दो लाख रुपए है। प्रीमियम की रकम हर साल 330 रुपए है। इसे अभिदाता के हिसाब से बैंक खाते से एक किश्तम में ही हर साल 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट कर लिया जाता है।
यह स्कीम और अन्य सभी जीवन बीमाकर्ताओं द्वारा (जो इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ इन्हींन शर्तों पर जरूरी अनुमोदन और सहमति से उत्पाद की पेशकश के इच्छुक हैं) पेश की जा रही है। योजना के लाभ के तहत पॉलिसी होल्डर का देहांत किसी भी वजह से होने पर उसके परिवार या नॉमिनी को तय रकम दी जाएगी। यानी अगर उस व्यक्ति की जान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भी होती है, तब उसके परिवार को यह लाभ हासिल हो सकेगा।
आप इस योजना को एलआईसी के जरिए ले सकते हैं, जबकि अपनी नजदीकी बैंक में भी इसके बारे में पता कर सकते हैं। क्लेम पाने के लिए आपको उक्त बीमा कंपनी या फिर बैंक जाकर क्लेम करना होगा, जहां से बीमा लिया गया था। वहां मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे।
चूंकि, यह एक टर्म इंश्योरेंस है, लिहाजा इसमें कवरेज का लाभ पॉलिसी होल्डर के निधन पर ही मिलेगा। वक्त पूरा होने के बाद भी अगर वह ठीक रहता है, तब योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, कुछ और स्थितियां भी हैं, जब उसे योजना के लाभ नहीं मिलेंगे।