निवेश

शेयर बाजार में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट : निवेशकों के 4.80 लाख करोड़ डूबे : खतरे के निशान पर कई शेयर

Paliwalwani
शेयर बाजार में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट : निवेशकों के 4.80 लाख करोड़ डूबे : खतरे के निशान पर कई शेयर
शेयर बाजार में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट : निवेशकों के 4.80 लाख करोड़ डूबे : खतरे के निशान पर कई शेयर

नई दिल्ली : सप्ताह के आखिरी सप्ताह कारोबारी दिन यानी आज गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. मार्केट आज अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट का गवाह बना. विदेशी निवेशकों को दरअसल ऊंचे वैल्यूएशन की फिक्र सता रही है. वे लगातार बिकवाली कर रहे हैं. मॉर्गन स्टैनली ने भी इंडियन मार्केट की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर इक्वलवेट कर दी. नोमुरा और UBS के बाद यह तीसरी फॉरेन ब्रोकरेज है, जिसने रेटिंग घटाई है. मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी का दिन भी था. तो कुलमिलाकर यह जो तस्वीर है, इसके बीच कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई और यह नरमी पूरे दिन बनी रही. सरकारी बैंकों सहित फाइनैंशल स्टॉक्स, रियल्टी, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में जमकर बिकवाली हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1158.63 अंकों की गिरावट के साथ 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 353.70 अंकों की भारी गिरावट के साथ 17857.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 258.56 अंकों की गिरावट के साथ 60,884.77 के स्तर पर खुला था वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,138.75 के स्तर पर खुला था. दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद इंडसइंड बैंक, लार्सन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए वहीं अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 74.92 पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच भारतीय रुपया को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे चढ़कर 74.87 पर पहुंचा था.

  • अब एक नजर आज की खास खबरों पर

1. GST रिफंड केस में भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट में लगा झटका. एयरटेल ने 923 करोड़ रुपये का GST रिफंड क्लेम किया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने उसकी मांग को सही ठहराया था. सरकार ने इसके खिलाफ अपील की. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का रुख सही माना.

2. दूसरी तिमाही में टाटा पावर का नेट प्रॉफिट 421 करोड़ रुपये रहा। सालभर पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 51 फीसदी का इजाफा। उधर, अडानी ग्रीन एनर्जी का प्रॉफिट करीब छह गुना बढ़कर 100 करोड़ रुपये रहा.

3. मौजूदा सीजन में चीनी उत्पादन में कमी के आसार. इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन का अनुमान, 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 3 करोड़ टन के आसपास रहेगा शुगर प्रोडक्शन.

4. भारत में गोल्ड की डिमांड कोविड से पहले के लेवल पर जाती दिख रही है. ऐसा कहना है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का. उसके मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में डिमांड 47 फीसदी बढ़ी. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में गोल्ड (Gold) 112 रुपये की मजबूती के साथ 47 हजार 50 रुपये पर रहा. सिल्वर (Silver) 203 रुपये गिरकर 63 हजार 767 रुपये प्रति किलोग्राम पर.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News