निवेश

Stock Market : इस सप्ताह सोच समझकर करें निवेश, रह सकता है इस सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव

Paliwalwani
Stock Market : इस सप्ताह सोच समझकर करें निवेश, रह सकता है इस सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव
Stock Market : इस सप्ताह सोच समझकर करें निवेश, रह सकता है इस सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसकी प्रमुख वजह भू-राजनीतिक चिंता और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी है. विश्लेषकों का कहना है कि अभी बाजार में कारोबार एक दायरे में रहेगा. उनका कहना है कि इस सप्ताह निवेशकों की निगाह वैश्विक रुख, महंगाई के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी. तिमाही नतीजों का अब अंतिम दौर है. इसके अलावा, रुपये का उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान और ब्रेंट क्रूड के दाम भी बाजार की दिशा तय करेंगे. 

चुनाव के नतीजों और महंगाई के आंकड़ों पर नजर

एक्पर्ट्स के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़ें आने हैं. कंपनियों के तिमाही नतीजों का अंतिम दौर है. इनसे बाजार की दिशा प्रभावित होगी. कुछ विशेष शेयरों में गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा, निवेशकों की निगाह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनावों से जुड़े घटनाक्रमों पर भी रहेगी. भारतीय बाजारों के लिए एफआईआई का रुख भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अभी वे जमकर निकासी कर रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार को एफआईआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 108.53 करोड़ रुपये डाले हैं. इस माह के दौरान एफआईआई भारतीय पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 14,930 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं.

फेडरल रिजर्व के फैसलों का भी होगा असर

एक्पर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया के बाद अब निवेशक फेडरल रिजर्व की कार्रवाई को लेकर समझ बनाने का प्रयास करेंगे. फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने वाला है. इसके अलावा, चीन के महंगाई के आंकड़ों पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी. दलाल-स्ट्रीट के निवेशकों की निगाह घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी. कुल मिलाकर इन घटनाक्रमों की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News