निवेश
Stock Market : शेयर मार्केट में भूचाल - सेंसेक्स-निफ्टी हुए धड़ाम, इन शेयरों में दिखी रेकॉर्ड गिरावट
Paliwalwaniनई दिल्ली: शेयर बाजार में सुबह बंपर तेजी के बाद आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 930.88 अंक टूटकर 70,506.31 अंक पर और निफ्टी 302.95 अंक के नुकसान से 21,150.15 अंक पर बंद हुआ है। आज कारोबार में मिडकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। वहीं मेटल, पॉवर और ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे हैं। निफ्टी के टॉप लूजर में अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं। वहीं ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं। मुनाफावसूली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट आई है।
बीएसई पर 30 में से 29 शेयर लाल रंग में
BSE के 30 शेयरों में से 29 लाल निशान पर पहुंच गए थे, जबकि एक मात्र शेयर एचडीएफसी बैंक के शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिल रही थी. वहीं एकदम से शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बीच NTPC का शेयर 2.92 फीसदी फिसलकर 300.75 के लेवल पर, HCLTECH का शेयर 2.97 फीसदी टूटकर 1443.90 रुपये के स्तर पर, M&M का स्टॉक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1645.50 रुपये पर, TATAMOTORS के शेयर 3.26 फीसदी फिसलकर 705.45 रुपये पर, जबकि TATASTEEL का शेयर 3.40 फीसदी फिसलकर 130.80 रुपये पर आ गया था.
इस वजह से आई गिरावट
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की आहट का असर शेयर बाजार पर भी देखने के मिल रहा है। वहीं बाजार में मुनाफावसूली भी देखी जा रही है। इसके पहले बीते मंगलवार यानी 19 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 122.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 71,437.19 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.45 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 21,453.10 अंक पर बंद हुआ था।