निवेश

Russia-Ukraine War: सोना चाँदी के भाव में भरी उछाल, आगे भी बढ़ेंगे दाम

Paliwalwani
Russia-Ukraine War: सोना चाँदी के भाव में भरी उछाल, आगे भी बढ़ेंगे दाम
Russia-Ukraine War: सोना चाँदी के भाव में भरी उछाल, आगे भी बढ़ेंगे दाम

नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। इस हमले की निंदा करते हुए को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश एकजुट होकर और निर्णायक तरीके से रूस का जवाब देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध लंबा चलेगा। इसका असर दुनियाभर के बाजार पर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां वैश्विक इक्विटी बाजारों में बड़ी गिरावट है, वहीं, क्रूड से लेकर सोने-चांदी में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। कमोडिटी विशेषज्ञ सोने-चांदी में आने वाले दिनों में बड़ी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। आइए, जानते हैं कि घरेलू सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत कहां तक जा सकती है। 

15 से 30 दिन में बड़ा उछाल आने की उम्मीद 

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला कर देने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 51,500 प्रति दस ग्राम  पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 65,500 प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। युद्ध लंबा चलने पर सोने-चांदी में यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। ऐसे में अगले 15 से 30 दिनों में घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 53 से 55 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी 68 से 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकती है। वैश्विक बाजार में सोना 1950 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। यह 2000 डॉलर प्रति औंस पहुंचने का अनुमान है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News