निवेश
Return on Investment : एक साल में 100 रुपए बना 154, देखिए किस फंड ने दिया बेहतर रिटर्न
Paliwalwaniइनवेस्टमेंट पर रिटर्न (Return on Investment) देने में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) सदैव पारंपरिक निवेश (Traditional Investment) पर भारी पड़ते हैं। अब तो कई म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जो शेयर बाजार (Share Market) की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। आज हम एक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम्स की बात कर रहे हैं, जिसने एक साल में करीबन ढाई गुना ज्यादा का रिटर्न दिया है। कुछ ऐसी स्कीम्स हैं जिनमें 100 रुपए का निवेश एक साल में 154 रुपए हो गया, यानी 54% का मुनाफा। जबकि इसी दौरान BSE सेंसेक्स ने केवल 21% का रिटर्न दिया है।
साल भर में 54.11 फीसदी का मुनाफा
आंकड़े बताते हैं कि 28 जनवरी 2022 तक महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टीकैप बढ़त योजना ने एक साल में 54.11% का मुनाफा निवेशकों को दिया है। 2 साल में इसने 33.6% और तीन साल में 29.1% का रिटर्न दिया है। रैंकिंग के मामले में यह स्कीम एक, दो और तीन साल के समय में दूसरे नंबर पर रही है। इस प्रदर्शन पर महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड की इन हाउस इक्विटी चुनने की प्रक्रिया का पता चलता है, जिसे ग्रोथ, कैश फ्लो जनरेशन, मैनेजमेंट और वैल्यूएशन (GCMV) के पैमाने पर आंका जाता है। इसी अवधि में अगर बड़ौदा मल्टीकैप का रिटर्न देखें तो इसने एक साल में 45.93%, दो साल में 30.08% और तीन साल में 24.44% का फायदा दिया है। इन्वेस्को इंडिया मल्टीकैप की स्कीम ने इसी दौरान एक साल में 37.86% का मुनाफा दिया जबकि दो साल में 25.96% और तीन साल में 22.80% का रिटर्न दिया है।
मल्टी कैप स्कीम का क्या है फायदा
दरअसल मल्टी कैप स्कीम में आप एक फंड के जरिए कई मार्केट कैप में निवेश कर सकते हैं। इसमें लार्ज, मिड और स्माल कैप शामिल होते हैं। मल्टीकैप फंड कम से कम तीनों सेगमेंट में 25-25% का निवेश करते हैं। साथ ही ये विविधीकरण की भी सुविधा देते हैं। मनीज वर्थ फिनसर्व के पार्टनर गितेश कुलकर्णी कहते हैं कि मल्टी कैप फंड्स निवेशकों के लिए एक अच्छा पोर्टफोलियो होता है। यह बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम को कम करने में मदद करता है। साथ ही तमाम असेट क्लासेस में अवसरों से फायदा देता है। महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टीकैप बढ़त योजना की रणनीति ग्रोथ और वैल्यू इन्वेस्टिंग की होती है। यह ढांचागत ग्रोथ और साइक्लिकल वैल्यू पर फोकस करती है।
तीनों मार्केट कैप में निवेश
मल्टीकैप कैटेगरी स्कीम सभी तीनों मार्केट कैप में निवेश के अनुशासन का पालन करती है। यह सभी इक्विटी मार्केट को कैप्चर करती है। यह डायनॉमिक असेट अलोकेशन का नजरिया अपनाती है और यह सभी तमाम असेट क्लासेस में अलोकेशन करती है। इससे यह फायदा होता है कि बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलती है। निवेशक इस स्कीम में SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं जो एक छोटी सी रकम से शुरू हो सकती है। जो निवेशक इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम में निवेश और विविधीकरण चाहते हैं, वे म्यूचुअल फंड की मल्टीकैप स्कीम को चुन सकते हैं। सरकार का फोकस लगातार मैन्युफैक्चरिंग वाले ग्रोथ पर होता है और इसमें प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और आत्मनिर्भर भारत एजेंडा सभी सेक्टर्स में लागू होते हैं। आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी बढ़ेगी और इससे रोजगार का निर्माण होगा।