निवेश

Paytm IPO : सोमवार को आ रहा Paytm का IPO, निवेश हो सकता है बड़ा मुनाफे का सौदा

Paliwalwani
Paytm IPO : सोमवार को आ रहा Paytm का IPO, निवेश हो सकता है बड़ा मुनाफे का सौदा
Paytm IPO : सोमवार को आ रहा Paytm का IPO, निवेश हो सकता है बड़ा मुनाफे का सौदा

डिजिटल पेमेंट और फाइनैंशल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक आफरिंग issue 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी इसके जरिए 18,300 करोड रुपये जुटाना चाहती है।पेटीएम के आईपीओ का बैंड 2080 से 2150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। अगर पेटीएम का आईपीओ सफल होता है तो साल 2010 में कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर बिक्री के बाद यह सबसे बड़ा प्राइमरी शो साबित हो सकता है।

PayTm का बढ़ा नुकसान

पेटीएम के बारे में हर कोई जानता है और लोग जमकर इसका इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन क्या आपके ट्रांजेक्शन करने से कंपनी को फायदा हो रहा है? नहीं, कंपनी लगातार नुकसान झेल रही है। वित्त वर्ष 2021 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 1701 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है। ग्रे मार्केट में डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम का आईपीओ करीब 140 रुपये प्रीमियम दिखा रहा है। यानी उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर 2300 रुपये के ऊपर ही लिस्ट होगा।

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

आठ साल से घाटा

लगातार आठवें साल PayTm को नुकसान हुआ है। कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने जनवरी 2021 में कहा था कि इस बार कंपनी मुनाफे में आ सकती है, क्योंकि कोरोना की वजह से डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी देखी गई है, लेकिन नतीजे नेगेटिव रहे। इससे पहले साल 2020 में भी कंपनी को 2942 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

निवेशक बेचेंगे हिस्सा

PayTm आईपीओ के जरिए मौजूदा निवेशक 10,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे, जबकि बाकी 8300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी होंगे। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, जापान का सॉफ्टबैंक, चीन के एंट ग्रुप, अलीबाबा और Elevation Capital कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। विजय शेखर शर्मा इसके जरिए आने वाली राशि का इस्तेमाल QBE Raheja के साथ फाइनेंशियल डील को पूरा करने में करेंगे।

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

Paytm के किस वर्टिकल से होगी कमाई

पेटीएम का नुकसान कब तक कम हो सकता है, इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि पेटीएम के नॉन पेमेंट सर्विसेज कारोबार में तेजी आने के बाद कंपनी मुनाफे में जा सकती है। पेटीएम अब धीरे-धीरे पेमेंट सेवा कारोबार पर अपनी निर्भरता कम कर रही है। PayTm अब क्रेडिट टेक, इंश्योरेंस, वेल्थ जैसी सेवाओं का विस्तार कर रही है। पेटीएम अब एक फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी बनना चाहती है और इस तरह की सेवा के रफ्तार पकड़ने के बाद कंपनी मुनाफे में आ सकती है।

यह भी पढ़े : Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

PayTm का क्रेडिट बिजनेस

यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?

 विश्लेषकों का अनुमान है कि पेटीएम कर्ज कारोबार को बढ़ाना चाहती है और इस कारोबार के रफ्तार पकड़ने के बाद कंपनी शानदार मुनाफा दर्ज कर सकती है। पेटीएम के म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रोकिंग बिजनेस ने भी ठीक-ठाक शुरुआत की है और आने वाले समय में कंपनी बीमा कारोबार से भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News