निवेश

HDFC बैंक ने बनाया ग्राहक में नया रिकॉर्ड : मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान

paliwalwani.com
HDFC बैंक ने बनाया ग्राहक में नया रिकॉर्ड : मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान
HDFC बैंक ने बनाया ग्राहक में नया रिकॉर्ड : मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान

दिल्ली. प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. निजी बैंक ने 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. ये कार्ड बीते माह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैन हटने के बाद जारी किए गए हैं. एचडीएफसी ने बताया कि नए कार्ड 21 सितंबर 2021 तक जारी किए गए हैं. यह बैंक की तेज विकास को दर्शाता है. एचडीएफसी बैंक में पेमेंट, उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के समूह प्रमुख पराग राव ने कहा कि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स की संख्या को बढ़ाएगा. वह बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करेगा. उन्होंने कहा बैंक ने ग्राहक में रिकॉर्ड वृद्धि दर हासिल किया है. हम अपने कार्ड की संख्या को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं. राव ने कहा कि जबसे प्रतिबंध हटा तब से हमने बहुत ही कम समय में चार लाख नए कार्ड जारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. बहुत ही कम समय में बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा काम है. पराग राव ने आगे कहा कि नए कार्ड वेरिएंट अगले महीने ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. एचडीएफसी बैंक ने मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान किया है. बैंक द्वारा कहा गया है कि अधिक सहूलियत के लिए नई सुविधाओं और लाभों को जोड़ा गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News