निवेश
HDFC बैंक ने बनाया ग्राहक में नया रिकॉर्ड : मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान
paliwalwani.comदिल्ली. प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. निजी बैंक ने 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. ये कार्ड बीते माह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैन हटने के बाद जारी किए गए हैं. एचडीएफसी ने बताया कि नए कार्ड 21 सितंबर 2021 तक जारी किए गए हैं. यह बैंक की तेज विकास को दर्शाता है. एचडीएफसी बैंक में पेमेंट, उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के समूह प्रमुख पराग राव ने कहा कि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स की संख्या को बढ़ाएगा. वह बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करेगा. उन्होंने कहा बैंक ने ग्राहक में रिकॉर्ड वृद्धि दर हासिल किया है. हम अपने कार्ड की संख्या को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं. राव ने कहा कि जबसे प्रतिबंध हटा तब से हमने बहुत ही कम समय में चार लाख नए कार्ड जारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. बहुत ही कम समय में बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा काम है. पराग राव ने आगे कहा कि नए कार्ड वेरिएंट अगले महीने ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. एचडीएफसी बैंक ने मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान किया है. बैंक द्वारा कहा गया है कि अधिक सहूलियत के लिए नई सुविधाओं और लाभों को जोड़ा गया है.
-
ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट
-
Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
-
MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
-
Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है
-
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
-
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत
-
क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’