अन्य ख़बरे

क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

Paliwalwani
क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’
क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

त्योहारों का सीजन शुरू गया है। अब 'बाय नाउ, पे लेटर' (BNPL) ऑफर की भरमार होगी। देश में 'बाय नाउ, पे लेटर' कॉन्सेप्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस ब्याज-मुक्त लोन सुविधा के तहत आप कोई भी चीज खरीदकर उसकी कीमत कुछ दिनों बाद चुका सकते हैं। लोन कंपनियां और बैंक यह खर्च उठाते हैं और बिना ब्याज कर्ज चुकाने के लिए आपको कुछ दिनों की मोहलत देते हैं। कई ई-कॉमर्स कंपनियां और ऐप BNPL सुविधा दे रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड से अलग कैसे?

क्रेडिट कार्ड आप कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। BNPL सिर्फ पार्टनर मर्चेंट के पास खर्च कर सकते हैं। दोनों ब्याज-मुक्त समय देते हैं। क्रेडिट कार्ड पर ब्याज और दूसरे फीस होते हैं। BNPL में लेट पेमेंट पेनल्टी लगती है, लेकिन लोन का खर्च ग्राहक के बजाय मर्चेंट से वसूला जाता है।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

पर्सनल लोन से कैसे अलग?

पर्सनल लोन आप 40 लाख रुपए तक का ले सकते हैं, जबकि BNPL एक स्मॉल क्रेडिट हैं। पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में आता है। दूसरी ओर BNPL का खाता क्रेडिट कंपनी के साथ ही रहता है। इसके अलावा पर्सनल लोन चुकाने की अवधि 5 साल तक होती है, जबकि BNPL में अधिकतम 6 महीने की मोहलत मिलती है।

कैसे लोन मिलता है?

BNPL लोन प्रोवाइडर के साथ डिजिटल KYC के जरिए कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रेशन करें। इसकी कोई प्रोसेसिंग फीस या जोइनिंग फीस नहीं होती। अकाउंट खुलने पर खरीदारी करते समय लोन का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि इस पैसे से आप BNPL फर्म के पार्टनर मर्चेंट के साथ ही खरीदारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

कितना लोन मिलता है?

BNPL के तहत कुछ हजार से ले कर एक लाख रुपए तक के लोन मिलते हैं। अकसर इन पर ब्याज नहीं लगता है, लेकिन यदि यह लोन किस्तों में चुकाएंगे तो ब्याज देना होगा। लोन चुकाने के लिए 14 दिन से लेकर 6 महीने तक की मोहलत मिलती है। यदि आपने पेमेंट लेट किया तो पेनल्टी भी देनी पड़ेगी।

इसकी पात्रता क्या है?

जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए BNPL अच्छा विकल्प है। रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाता है। इसमें क्रेडिट स्कोर या आय संबंधी प्रमाण की दिक्कतें कम होती हैं। कोरोना काल में काफी लोग खर्च चलाने के लिए BNPL का इस्तेमाल कर रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News