निवेश

ग्राम सुमंगल ग्रामीण योजना : Post Office की इस स्कीम में 95 रुपये जमा कर पाएं 14 लाख रुपये!

Paliwalwani
ग्राम सुमंगल ग्रामीण योजना : Post Office की इस स्कीम में 95 रुपये जमा कर पाएं 14 लाख रुपये!
ग्राम सुमंगल ग्रामीण योजना : Post Office की इस स्कीम में 95 रुपये जमा कर पाएं 14 लाख रुपये!

अगर आप भी छोटी कमाई के जरिए बड़ी रकम बनाना चाहते हैं चाहत्ते है के आपके पैसे भी सुरक्षित रहे तो पोस्ट ऑफिस आपको एक खास मौका दे रहा है। इस स्कीम में रोजाना 95 रुपये लगाकर आप 14 लाख रुपये कमा सकते हैं। यह योजना का नाम है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा। यह पॉलिसी उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें थोड़े थोड़े समय-समय पर पैसे की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में-

आपको बता दें ग्राम सुमंगल स्कीम 15 और 20 साल के लिए होता है. इसमें मैच्योरिटी से पहले तीन बार मनी बैक मिलता है. ग्राम सुमंगल योजना अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि प्रदान करती है। यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी की परिपक्वता के बाद भी जीवित है, तो उसे भी धन वापसी का लाभ मिलता है। किसी व्यक्ति की मृत्यु के मामले में पॉलिसी होल्स को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दी जाती है.

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए और वहींअधिकतम 45 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक यह योजना खरीद सकता है।पॉलिसी 15 साल या 20 साल के लिए लिया जा सकता है। बता दें 20 साल के लिए पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गयी है। इसमें अधिकतम 20 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है।

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

मान लीजिए किसी भी इंसान की उम्र 25 साल है और वह 7 साल के लिए सम एश्योर्ड पॉलिसी खरीदता है। तो उसका सालाना प्रीमियम 32,735 रुपये आयेगा। छमासिक प्रीमियम 16,715 रुपये और तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये आयेगा। इस प्रकार व्यक्ति को हर महीनें 2853 रुपये देने होंगे। मतलब करीब 95 रुपये हर दिन प्रीमियम के रूप में देने होंगे। इस पॉलिसी 20 साल के लिए होगी। आपको 8वें, 12वें और 16वें साल 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मनी बैक के रूप में दे दिये जाते हैं. जैसे ही 20 साल पूरा होता है.

बोनस की बात की जाय तो इस स्कीम में प्रति हजार हर साल 48 रुपये बोनस मिलता है. सात लाख रुपये सम एश्योर्ड का बोनस एक साल में 33,600 रुपये हुआ. 20 साल के लिए यह रकम 6.72 लाख रुपये हो गये. 20वें साल आपको बाकी बचे 2.8 लाख रुपये भी मिलेंगे. सभी पैसों को जोड़ दें तो 20 साल में आपको कुल 19.72 लाख रुपये मिलते हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News